Skip to main content

आरोपी ने चाकू से सैफ अली खान पर 6 वार किए थे. एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा धंस गया था. उनके हाथ, गर्दन और पैर में भी गंभीर चोटें आईं.

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करने वाले हमलावर की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी की है. आरोपी ने देर रात मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरी के इरादे से चाकू से हमला किया था.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान के हमलावर को बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर देखा गया है. CCTV फुटेज में उसे सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है. फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा है. मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है. वह चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ. हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा.

सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया
पुलिस ने बताया कि सैफ के घर से 3 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इनमें हमले में घायल हुई हाउसकीपर भी है.

https://ndtv.in/india/actor-saif-ali-khans-attacker-seen-on-cctv-7487802#pfrom=home-khabar_topstories

Leave a Reply